Snowfall In Kedarnath

Snowfall In Kedarnath : भारी बर्फबारी के बीच एक दिन के लिए केदारनाथ यात्रा स्थगित, डीजीपी ने की अपील

उत्तराखंड राजकाज राजनीति रुद्रप्रयाग लाइफस्टाइल
News Uttarakhand

Snowfall In Kedarnath : केदारनाथ में आज भारी बर्फबारी की आशंका को देखते यात्रा एक दिन के लिए स्थगित कर दी गई है। बुधवार को कोई भी यात्री केदारनाथ नहीं जा सकेगा। मंगलवार को जो यात्री केदारनाथ गए हैं वे भी दर्शन कर वापस लौट आएंगे।

 

Snowfall In Kedarnath

Snowfall In Kedarnath : जायजा लेने पहुंचे डीजीपी

केदारनाथ की स्थितियों का जायजा लेने के लिए खुद डीजीपी अशोक कुमार केदारनाथ पहुंचे है जहाँ उन्होंने पुलिस को किसी भी यात्री को गौरीकुंड और सोनप्रयाग से आगे नहीं जाने देने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने कहा कि मौसम सामान्य होने पर यात्रा सुचारु कर दी जाएगी।

Snowfall In Kedarnath

डीजीपी के निर्देश के बाद मंगलवार को केदारनाथ जा रहे यात्रियों सोनप्रयाग में रोक दिया गया। यात्रियों से मौसम खुलने तक सुरक्षित स्थानों पर होटल लॉज में विश्राम करने की अपील जिला प्रशासन की ओर से की गई है।

 

Snowfall In Kedarnath

 

ये भी पड़ें : महिला का बनाया अश्लील वीडियो, पति को भेजकर किया वायरल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.