Strike In Wood Market

Strike In Wood Market : एशिया की सबसे बड़ी लकड़ी मंडी में व्यापारी हड़ताल पर

उत्तराखंड उधमसिंह नगर गढ़वाल/कुमाऊं
News Uttarakhand

Strike In Wood Market : लकड़ी के व्यापार के लिए जानने वाले जसपुर क्षेत्र में आज हड़ताल देखने को मिली। दरअसल एशिया की सबसे बड़ी लकड़ी मंडी में व्यापारी 18% GST का विरोध कर रहे हैं और हड़ताल पर बैठ गये हैं। व्यापारियों ने मंडी शुल्क में 18 प्रतिशत जीएसटी का विरोध करते हुए इसे हटाने की मांग की है।

Strike In Wood Market

Strike In Wood Market :

Strike In Wood Market

GST के विरोध में व्यापारी :

Strike In Wood Market : लकड़ी मंडी के व्यापारी हड़ताल पर चले गये हैं। व्यापारियों ने GST के विरोध में जसपुर के उपजिलाधिकारी को सीमा विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपा है। लकड़ी मंडी के अध्यक्ष शाहनवाज कहना है कि जब तक हमारी मांगो को पूरा नहीं जायेगा तब तक ये हड़ताल जारी रहेगी। व्यापारियों ने आज इसके विरोध में धरना प्रदर्शन करने के साथ ही जमकर नारेबाजी भी की।

Strike In Wood Market

ये भी पढ़ें :  हरिद्वार-देहरादून रोड पर हुआ भीषण हादसा, मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published.