Terror Of Wild Elephants In Haridwar

Terror Of Wild Elephants In Haridwar : हरिद्वार में जंगली हाथियों का आतंक वन विभाग के लिए बना सिरदर्द

उत्तराखंड पर्यटन हरिद्वार
News Uttarakhand

Terror Of Wild Elephants In Haridwar : हरिद्वार में जंगली जानवरों का आतंक कुछ दिनों से लगातार देखने को मिल रहा है। ज्यादातर जंगली हाथियों का आबादी में घुसने का सिलसिला जारी है। जंगली हाथी कभी नेशनल हाइवे में वाहनों के पीछे दौड़ते हुए नजर आते हैं और आबादी में घुसकर दहशत फैलाते हैं। तो अब जंगली हाथियों ने एसएसपी कार्यालय में तोड़ फोड़ कर दी है। हाथियों झुंड ने एसएसपी कार्यालय के बाहर की दीवार करो तोड़ दिया और कार्यालय में पीपल के पेड़ को जड़ से उखाड़ दिया।

Terror Of Wild Elephants In Haridwar

Terror Of Wild Elephants In Haridwar :

Terror Of Wild Elephants In Haridwar

वन विभाग की चुनौती : 

Terror Of Wild Elephants In Haridwar : वहीं हरिद्वार वन विभाग के नए डीएफओ धर्म सिंह मीणा ने वन्य जीव और मानव संघर्ष को रोकना सबसे बड़ी चुनौती बताया है। उन्होंने लोगों को आश्वसन देते हुए कहा कि जंगली जानवरों को रोकने के लिए हरिद्वार में विलेज प्रोटेक्शन फ़ोर्स का गठन किया जाएगा। इस फ़ोर्स को विशेष ट्रेनिंग दी जायेगी। जिसके बाद जंगली जानवर के हॉट स्पॉट ढ़ढकर वहाँ इनकी तैनाती की जाएगी।

Terror Of Wild Elephants In Haridwar

ये भी पढ़ें : देश के सभी दिग्गजों ने जनरल बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published.