Third Day Of budget Session

Third Day Of budget Session : बजट सत्र के तीसरे दिन विपक्ष का हंगामा, पास हुए तीन विधेयक

उत्तराखंड देहरादून राजकाज
News Uttarakhand

Third Day Of budget Session : उत्तराखंड में विधानसभा बजट सत्र चल रहा है और तीसरे दिन सत्र के दौरान अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी uksssc की भर्ती परीक्षाओं का मामला गर्माया और विपक्ष ने परीक्षाओं में गड़बड़ी की जांच की मांग को को लेकर प्रदर्शन किया।

Third Day Of budget Session : 

Third Day Of budget Session

तीन विधेयक पास :

जहां सदन के बाहर नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस ने राजभवन कूच किया और सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। वहीं आज राज्य सरकार ने 3 विधेयक पास के जिसमें पहला विधेयक उत्तराखंड उत्तर प्रदेश जमीदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 संशोधन विधेयक 2022 और दूसरा विधेयक लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम मंत्री, उत्तराखंड उद्यम एकल खिड़की सुगमता ओर अनुज्ञापन संशोधन विधेयक 2022 साथ ही तीसरा विधेयक उत्तराखंड अग्निशमन एवं आपात सेवा, अग्नि निवारण ओर अग्नि सुरक्षा संसोधन विधेयक 2022 पास हुआ।

Third Day Of budget Session

Third Day Of budget Session : वहीं सदन के अंदर परिसर में सीढ़ियों पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस विधायक भुवन चंद्र कापड़ी ने uksssc की भर्ती परीक्षाओं का मुद्दा उठाया उन्होंने कहा कि लगातार प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा किया जा रहा है और भर्तियां भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं।

Third Day Of budget Session

 

ये भी पढ़ें : चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं का होगा एक लाख का बीमा

Leave a Reply

Your email address will not be published.