Tips For Beautiful Eye : आंखों को सुन्दर और खूबसूरत बनाने के लिए लोग कई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है जो कि असल में आंखों को खूबसूरत दिखता है ना की खूबसूरत बनाता है और आंखों को नुकसान देता है आंखें व्यक्ति की पहचान होती हैं कहा जाता है वो सुंदरता ही क्या जिसे दिखाने के लिए किसी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पड़े जिसे सभी नेचुरल ब्यूटी कहते हैं
Tips For Beautiful Eye :
ऐसे बनाए अपनी आंखों को आकर्षक :
—किसी भी व्यक्ति को अपनी आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पर्याप्त आराम की जरूरत
होती है ,कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए इससे आपकी आंखों की चमक
बनी रहेगी
— ठंडे पानी से आंखों को धोने से आपकी आंखें ठंडी और साफ होती हैं,जिससे आंखें रिलैक्स
महसूस करेंगी और थकान भी गायब होगी।
Tips For Beautiful Eye :
— पेट्रोलियम जेली जिसको वेसलीन भी कहा जाता है आंखों को धोने के बाद पेट्रोलियम
जेली से मसाज करें।
— मस्कारा ब्रश की मदद से हर रात पेट्रोलियम जेली अपनी पलकों पर लगाएं इसको लगाते
वक्त ध्यान रखें कि आपकी आंखों में ये ना जाए पेट्रोलियम जेली के इस्तेमाल से आपकी
पलकें घनी और खूबसूरत दिखेंगी ।
ये भी पढ़ें : चुनावी रण में आप का तूफानी प्रचार, जनता को लुभाने के लिए लगा रहे एड़ी चोटी का जोर