Today Doon City ​​Traffic Plan

Today Doon City ​​Traffic Plan : उत्तराखंड विधानसभा का सत्र शुरू, पढ़ लें शहर का ट्रैफिक प्लान

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून पर्यटन मिशन २०२२ राजकाज विशेष
News Uttarakhand

Today Doon City ​​Traffic Plan : आज से उत्तराखंड की पांचवें विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो चुका है। आम लोगों की सुविधा के लिए राजधानी देहरादून की पुलिस ने ट्रैफिक डाइवर्ट किया है।

दरअसल विधानसभा सत्र के दौरान रैली और धरना प्रदर्शन के मद्देनजर कानून और यातायात को व्यवस्थित रखने के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। हालांकि आपातकालीन सेवाएं जैसे फायर सर्विस एंबुलेंस नगर निगम और सरकारी वाहनों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।

Today Doon City ​​Traffic Plan : 

Today Doon City ​​Traffic Plan

शहर का ट्रैफिक प्लान : 

आईएसबीटी से आने वाले वाहनों को कारगी चौक और डोईवाला से दुधली रोड की ओर डायवर्ट किया है

जोगीवाला से आने वाले वाहनों को रिस्पना पुल से बाईपास की ओर डायवर्ट करते हुए धर्मपुर की ओर किया गया है

धर्मपुर से आईएसबीटी की ओर आने वाले वाहन पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर जा सकेंगे

Today Doon City ​​Traffic Plan :

Today Doon City ​​Traffic Plan

मोहकमपुर की तरफ से मसूरी जाने वाले यातायात लाडपुर से आईटी पार्क से मसूरी मार चित्र जाया जा सकेगा

डिफेंस कॉलोनी के वाहनों को नेहरू कॉलोनी थाना से पुरानी बाईपास चौकी पर डायवर्ट किया है

जुलूस केवल बन्नू स्कूल से प्रस्थान हो सकेगा और वाहन भी स्कूल में ही पार्क किए जाएंगे

Today Doon City ​​Traffic Plan

ये भी पढ़ें :  विभाग बंटवारों को लेकर सीएम धामी का हामवर्क पूरा, जानें कौनसे मंत्री को मिलेगा कौनसा विभाग!

Leave a Reply

Your email address will not be published.