Traffic Police Plan For G20

Traffic Police Plan For G20 : G20 समिट के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैयारी, मेहमानों की सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून पर्यटन राजकाज राजनीति लाइफस्टाइल विशेष
News Uttarakhand

Traffic Police Plan For G20 : उत्तराखंड में होने जा रही g20 समिट को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। प्रदेश में जी 20 के तीन कार्यक्रम होने है इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने खास तैयारी की है। ट्रैफिक पुलिस ने मेहमानों को दिक्कत ना हो इसके लिए जगह-जगह स्लाइडिंग बैरियर लगाए हैं और मेहमानों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है।

Traffic Police Plan For G20

 

Traffic Police Plan For G20 : स्लाइडिंग बैरियर लगाए

प्रदेश में जी 20 को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। जहां ऋषिकेश में जी 20 के दो कार्यक्रम होने है तो वहीं एक कार्यक्रम रामनगर में भी होना है। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने आयोजन की तैयारी तेज कर दी है और मेहमानों की सुरक्षा के लिए एक्स्ट्रा फोर्स बुलाई है। इतना ही नहीं उधमसिंह नगर पुलिस कार्यालय में विदेशी मेहमानों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए जी 20 सेल का गठन भी किया गया है।

Traffic Police Plan For G20

बता दे कि पहली बैठक 26 से 28 मार्च के बीच रामनगर में आयोजित होगी जबकि 25 से 27 मई के बीच दूसरी बैठक ऋषिकेश में आयोजित होगी।

 

Traffic Police Plan For G20

 

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड बोर्ड की 10 वीं की परीक्षाएं शुरू, हिंदी का पेपर देख छात्रों के खिले चेहरे

Leave a Reply

Your email address will not be published.