Trekkers Safe In Pindari Glacier

Trekkers Safe In Pindari Glacier : पिंडारी ग्लेशियर में फंसे 13 ट्रेकर्स और गाइड का सफल रेस्क्यू, एसडीआरएफ की टीम पहुंची प्वाइंट जीरो

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं पर्यटन बागेश्वर राजकाज राजनीति लाइफस्टाइल
News Uttarakhand

Trekkers Safe In Pindari Glacier : बागेश्वर के कपकोट तहसील की पिंडारी ग्लेशियर में लगातार हो रही बर्फबारी के बाद फंसे 13 विदेशी ट्रेकर्स और एक भारतीय गाइड को एसडीआरएफ ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। एसडीआरएफ की टीम ने सभी को प्वाइंट जीरो से रेस्क्यू किया।

 

Trekkers Safe In Pindari Glacier

Trekkers Safe In Pindari Glacier : एक भारतीय गाइड रेस्क्यू

एसडीआरएफ की टीम ने पिंडारी ग्लेशियर में फंसे 13 विदेशी ट्रेकर्स और एक भारतीय गाइड को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल का कहना है कि पिंडारी ग्लेशियर में भारी बर्फबारी के चलते 13 विदेशी ट्रेकर्स और एक भारतीय गाइड फंस गए थे और उनका सामान भी बर्फ में दब गया था। जिसके बाद उन्होंने सेटेलाइट फोन के माध्यम से अपनी जानकारी दी।

Trekkers Safe In Pindari Glacier

उन्होंने कहा कि हेली सेवा के लिए यूकाडा से भी बातचीत की गई लेकिन एसडीआरएफ ने सभी को सकुशल प्वाइंट तक पहुंचा लिया है और सभी के लिए खाने पीने की पूरी व्यवस्था कर दी गई है।

 

Trekkers Safe In Pindari Glacier

 

ये भी पढ़ें : अक्षय तृतीया पर खुले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट, पुष्प वर्षा से हुआ तीर्थयात्रियों का स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published.