Triple Talaq By Writing A Letter

Triple Talaq By Writing A Letter : हिमाचल के महबूब ने उत्तराखडं की महिला से ताड़ा नाता, पत्र लिखकर दिया तीन तलाक

उत्तराखंड क्राइम गढ़वाल/कुमाऊं
News Uttarakhand

Triple Talaq By Writing A Letter : राजधानी देहरादून पत्र लिखकर महिला को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। जिसमें पीड़िता द्वारा पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

Triple Talaq By Writing A Letter :  Triple Talaq By Writing A Letterमुकदमा दर्ज :

देहरादून के थाना क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में महिला ने अपने पति के साथ ही 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है कि उसके पति द्वारा पत्र भेजकर तीन तलाक दिया गया है साथ ही उसके साथ उत्पीड़न और दहेज के लिए प्रताड़ना दी जाती थी। इतना ही नहीं महिला का कहना है कि गर्भपात करने के लिए भी उसके साथ जबरदस्ती की गई थी। पीड़िता ने बताया कि साल 2007 में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में उसका विवाह महबूब अली नाम के शख्स से किया गया था लेकिन कुछ ही समय बाद के साथ उसके साथ दहेज के लिए उत्पीड़न और मारपीट की जाती थी।

Triple Talaq By Writing A Letter

Triple Talaq By Writing A Letter :  क्लेमेंटटाउन  थाना प्रभारी कुलवंत का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

 

ये भी पढ़ें :  हल्द्वानी सर्राफा व्यापारी पर फायरिंग के मामले में पुलिस को मिली सफलता, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published.