Truck Accident At Dehradun : देहरादून में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां चंद्रमणि चौक पर सहारनपुर से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को कूचल दिया। इस हादसे में एक की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Truck Accident At Dehradun : एक व्यक्ति ने तोड़ा दम
चंद्रमणि चौक पर एक बेकाबू ट्रक के नीचे कई लोग दब गए। इस हादसे में एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि थाना पटेल नगर क्षेत्र में ये हादसा तब हुआ जब सहारनपुर की ओर से आ रहा एक बेकाबू ट्रक ने चंद्रमणि चौक के पास तीन बाइक सवार, रेड़ी वाले और एक दूकानदार को कुचल दिया। वहीं घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया और पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
सीओ सदर का कहना है कि हादसे की वजह ट्रक के ब्रेक फेल होना बताई जा रहा है और ट्रक चालक काफी दूर से हॉर्न देता हुआ आ रहा था।
ये भी पढ़ें : विधानसभा सत्र की तैयारियां जोरों पर, अध्यक्ष ने दिया आश्वासन