Uttarakhand Cabinet Meeting

Uttarakhand Cabinet Meeting : उत्तराखंड कैबिनेट की हुई अहम बैठक, 20 प्रस्तावों पर लगी मुहर

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून राजनीति
News Uttarakhand

Uttarakhand Cabinet Meeting : सचिवालय के सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक हुई। बैठक में कुल 20 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। इस दौरान हिमाचल की भांति उत्तराखंड की नई हाइड्रो पावर पॉलिसी पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है।

 

Uttarakhand Cabinet Meeting

Uttarakhand Cabinet Meeting : नई हाइड्रो पावर पॉलिसी

धामी कैबिनेट ने हिमाचल की भांति उत्तराखंड की नई हाइड्रो पावर पॉलिसी पर मुहर लगा दी है। इस हाइड्रो पॉलिसी के तहत ये तय किया गया है कि जब प्रोजेक्ट की कमीशनिंग होगी तब से प्रोजेक्ट की शुरुआत मानी जाएगी। वहीं सचिव शैलेश बगोली ने कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा की सचिवालय प्रशासन में 90 प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भरे जाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि बैठक में तय हुआ कि प्रदेश में अब पैरोल की अनुमति डीएम से ही मिल सकेगी जबकि इसकी अनुमति पहले कमिश्नर के स्तर से ही मिलती थी।

Uttarakhand Cabinet Meeting

उन्होंने कहा कि इसकी नियमावली में संशोधन कर अधिकतम 12 माह की पैरोल की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने क​हा कि कैबिनेट ने उत्तराखंड में पार्किंग पॉलिसी पर भी मुहर लगाई है।

 

Uttarakhand Cabinet Meeting

ये भी पढ़ें : स्थानीय फ्लाइटों में यात्रियों को मिलेगा उत्तराखंड का व्यंजन, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दी सहमति

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.