Uttarakhand Cabinet Meeting Concluded

Uttarakhand Cabinet Meeting Concluded : उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक हुई संपन्न, 7 अहम फैसलों पर हुई चर्चा

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून मिशन २०२२ राजकाज विशेष शख्सियत
News Uttarakhand

Uttarakhand Cabinet Meeting Concluded : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक संपन्न हो गई है जिसमें 7 अहम मुद्दों पर चर्चा की गई जिनमें प्रदेश के सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति वर्ष तीन गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जानें के साथ ही कई अहम फैसलों पर निर्णय लिया गया।

Uttarakhand Cabinet Meeting Concluded :

Uttarakhand Cabinet Meeting Concluded 

उत्तराखंड कैबिनेट के अहम फैसले : 

  • —अंतिम विधानसभा सत्रावसान के लिए औपचारिक अनुमोदन प्रदान किया गया।
  • —हरिद्वार जिला पंचायत निर्वाचन के संबंध में एडवोकेट जनरल उक्त के संबंध में विधिक पहलू से अवगत करायेंगे। जिसके बाद कैनिबेट निर्णय लेगी।
  • —अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति वर्ष तीन गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जायेगा।
  • —गेंहू खरीद में हर वर्ष की तरह कृषकों को प्रति क्विंटल 20 रू बोनस दिया जाएगा।

Uttarakhand Cabinet Meeting Concluded : 

Uttarakhand Cabinet Meeting Concluded

  • —गन्ना विभाग निशुल्क देगा शासकीय गारंटी, गन्ना मूल्य भुगतान के लिये कमी पड़ने पर सरकार करेगी पूर्ति।
  • — पशुपालन विभाग में कृत्रिम गर्भाधान के लिये जाने वाले कार्मिकों को पूर्व की भांति मैदान में 40 रू और पहाड़ में 50 रू दिया जाएगा।
  • —केदारनाथ निर्माण के संबंध में जिन भवनों को 1 मंजिल से बढ़ाकर 2 मंजिल करनी है उनके लिये संबंधित ठेकेदार को उसी दर पर कार्य करने की मंजूरी दी गयी।

Uttarakhand Cabinet Meeting Concluded

ये भी पढ़ें :  चंपावत उपचुनाव को लेकर अंतरिम तैयारियों में जुटा चुनाव आयोग, 1061 मतदान कर्मियों की हुई तैनाती

Leave a Reply

Your email address will not be published.