Uttarakhand Tableau On Rajpath

Uttarakhand Tableau On Rajpath : राजपथ पर उत्तराखंड की झांकी ने जीता सबका दिल, हेमकुंड साहिब, बद्रीनाथ की दिखी आलोकिक छटा

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून धर्म/संस्कृति पर्यटन राजकाज विशेष
News Uttarakhand

Uttarakhand Tableau On Rajpath : गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार भी उत्तराखंड की झांकी राजपथ पर बेहद ही आकर्षक दिखी। उत्तराखंड की झांकी में सिखों के पवित्र स्थल हेमकुंड साहिब, टिहरी डैम, डोबरा चांठी पु​ल के साथ ही चारों धामों में से एक भगवान ​बद्रीविशाल के धाम बद्रीनाथ धाम को सम्मलित किया गया।

Uttarakhand Tableau On Rajpath

झांकी के दौरान युवाओं ने नित्य ने बांधा समा :

Uttarakhand Tableau On Rajpath : देशभर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है वहीं राजपथ पर भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस दौरान परेड के साथ ही सभी राज्यों की झांकी ने राजपथ पर नि​काली गई। तो वहीं उत्तराखंड की झांकी भी बेहद ही खूबसूरत ढंग से राजपथ पर निकाली गई। इस झांकी में सिखों के पवित्र स्थल हेमकुंड साहिब, टिहरी डैम, डोबरा चांठी पु​ल के साथ ही चारों धामों में से एक भगवान ​बद्रीविशाल के धाम बद्रीनाथ धाम को सम्मलित किया गया। यही नहीं झांकी के साथ ही पहाड़ी वेशभूषा में युवाओं का नृत्य भी बेहद आकर्षक लग रहा था।

Uttarakhand Tableau On Rajpath :

Uttarakhand Tableau On Rajpath

झांकी के दौरान तालियों से गूंजा राजपथ : 

राजपथ पर उत्तराखंड की भव्य झांकी को देख प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उत्साहित दिखे। इस दौरान तालियों की गड़गड़ाहट ने झांकी की भव्यता को और भी ज्यादा बढ़ा दिया।

Uttarakhand Tableau On Rajpath

ये भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने पहनी उत्तराखंड की टोपी

Leave a Reply

Your email address will not be published.