Uttarakhand's BS4 Buses

Uttarakhand’s BS4 Buses : दिल्ली में नहीं चल पायेंगी उत्तराखंड की 200 बसें

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून पर्यटन राजकाज विशेष
News Uttarakhand

Uttarakhand’s BS4 Buses : एक अक्टूबर से उत्तराखंड की 200 बसें अब दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेंगी क्योंकि दिल्ली के सरकार बीएस 4 इंजन वाली गाड़ियों पर बैन लगाने जा रही है। दिल्ली सरकार ने इसके लिए उत्तराखंड के साथ ही कई राज्यों को लेटर जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली में 1 अक्टूबर से बीएफ 4 इंजन वाली बसों की एंट्री पर बैन रहेगा।

Uttarakhand’s BS4 Buses : 

Uttarakhand's BS4 Buses

कई राज्यों मिला लेटर : 

दरअसल दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है और इसके लिए दिल्ली गवर्नमेंट के परिवहन मंत्रालय से कई राज्यों को एक लेटर भी भेजा गया है। इसमें साफ लिखा गया है कि दिल्ली में किसी भी राज्य की बीएस 4 बस को एंट्री नहीं मिलेगी हालांकि बीएस 6 इंजन वाली बसों को एंट्री मिल पाएगी।

Uttarakhand's BS4 Buses

Uttarakhand’s BS4 Buses : वहीं उत्तराखंड परिवहन निगम की लगभग 200 से ज्यादा बसें बीएस 4 की हैं और केवल 22 वोल्वो और कुछ अनुबंधित 50 बसें जो बीएस 6 हैं। हालांकि उत्तराखंड परिवहन विभाग इसके मद्देनजर अब 141 बीएस 6 बसें खरीदने की तैयारी कर रहा हैै। जिसके लिए टेंडर भी निकाला जा चुका है।

Uttarakhand's BS4 Buses

ये भी पढ़ें : चारधाम यात्रा मार्ग को लेकर सीएम के निर्देश, एक्सीडेंट स्पोर्ट पर लगेंगे क्रैश बैरियर

Leave a Reply

Your email address will not be published.