Vidhansabha Speaker Congratulated Chhath Puja

Vidhansabha Speaker Congratulated Chhath Puja : विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों को दी छठ पूजा की बधाई

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून धर्म/संस्कृति
News Uttarakhand

Vidhansabha Speaker Congratulated Chhath Puja : उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को छठ पूजा की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सुख, समृद्धि और खुशहाली की मंगल कामना की है। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि छठ पूजा सूर्य और छठी मइया की उपासना का पर्व है। छठ पर्व के दौरान कठिन व्रत का अनुष्ठान करते हुए नदी, तालाब के किनारे सूर्य को अध्र्य देकर परिवार के कल्याण और स्वास्थ्य की मंगल कामना की जाती है।

Vidhansabha Speaker Congratulated Chhath Puja :

Vidhansabha Speaker Congratulated Chhath Puja

छठ पूजा -भाईचारे का पर्व : 

Vidhansabha Speaker Congratulated Chhath Puja : प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि सूर्य जीवन ऊर्जा का स्रोत और आधार है। छठ पूजा सूर्य देव के प्रति कृतज्ञता और आभार प्रकट करने का पर्व हैं। यह पर्व भाईचारा, सामुदायिक सौहार्द लाने के साथ-साथ लोगों को प्रकृति के करीब लाता है। विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर सभी लोगों के लिए मंगल कामना की है। छठ पर्व मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है। इस पर्व में 36 घंटे निर्जला व्रत रख सूर्य देव, छठी मैया की पूजा और उन्हें अर्घ्य दिया जाता है। मान्यता है की छठ पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती हैं।

Vidhansabha Speaker Congratulated Chhath Puja

ये भी पढ़ें : नैनीताल हाईकोर्ट ने पलटा CBI कोर्ट का फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published.