Voting Concluded For Champawat

Voting Concluded For Champawat : चंपावत उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न तो धरने पर बैठी निर्मला गहतोड़ी

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं चम्पावत देवभूमि पोलखोल मिशन २०२२ राजकाज विशेष
News Uttarakhand

Voting Concluded For Champawat : प्रदेश में चंपावत के उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है। अब सीएम धामी के साथ ही चार प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो चुका है। देखा जाए तो इस उपचुनाव में सीएम धामी और कांग्रेस के निर्मल गहतोड़ी के बीच मुकाबला है।

Voting Concluded For Champawat :

Voting Concluded For Champawat

धरने पर निर्मला गहतोड़ी :

उपचुनाव के मतदान लिए सुबह से ही मतदाताओं का खासा उत्साह दिखाई दिया। लोग लंबी-लंबी लाइनों में लगकर मतदान केंद्रों में पहुंचें। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी बनबसा के मतदान केंद्र में पहुंचकर युवाओं का उत्साह बढ़ाया। इसके अलावा निर्मला गहतोड़ी ने भी चंपावत में अपने मताधिकार का प्रयोग किया और कांग्रेस की जीत के लिए लोगों से समर्थन मांगा।

Voting Concluded For Champawat : 

Voting Concluded For Champawat

इस चुनाव को सीएम धामी का जीतना बेहद जरूरी है। तो वहीं निर्मला गहतोड़ी धरने पर बैठ गई हैं उन्होंने भाजपा के नेताओं पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मतदान के बीच कुछ एजेंटों ने खलल पैदा किया है।

Voting Concluded For Champawat : वहीं अब आगामी 3 जून को यह तस्वीर साफ हो जाएगी कि सीएम पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री की सीट पर बने रहते हैं या नहीं

Voting Concluded For Champawat

ये भी पढ़ें :  तंबाकू निषेध दिवस पर देहरादून में कार्यक्रम तो गैरसैंण में नुक्कड़ नाटक

Leave a Reply

Your email address will not be published.