Wild Boars Destroyed The Crop

Wild Boars Destroyed The Crop : जंगली सुअरों ने फसलों को किया चकनाचूर, खतरा बरकरार

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं पिथौरागढ़
News Uttarakhand

Wild Boars Destroyed The Crop : पिथौरागढ़ के ग्राम पंचायत गणकोट में जंगली सुवरों से किसानों को बना खतरा बन गये हैं। ग्रामीणों को खेती बाड़ी करने का सताने डर लगा है। जिला मुख्यालय के निकट ग्राम पंचायत गणकोट में जंगली सुअरों ने किसानों को काफी नुकसान पहुँचाया है।

Wild Boars Destroyed The Crop : Wild Boars Destroyed The Cropआर्थिक संकट पैदा :

बता देे कि ग्राम में 90 प्रतिशत ग्रामीण कृषि से अपनी आजीविका चलाते हैं। ऐसे में किसानों की आजीविका को जंगली सुअरों द्वारा चकनाचूर किया जा रहा है। किसानों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। दिन में बंदरों द्वारा किसानों की खेती को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, तो रात को जंगली सुअरों द्वारा फसल को नुकसान पहुँचाया जा रहा है।

Wild Boars Destroyed The Crop

Wild Boars Destroyed The Crop : दिन के समय खेती बाड़ी में जुटी महिलाओं को खतरा बना हुआ है। ग्राम प्रधान ने जिला प्रशासन से ग्रामीणों को सुरक्षित कर किसानों को जंगली सुअरों से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग की है।

 

ये भी पढ़ें : फर्जीवाड़ा करने पर पटवारी और कानून गौ को डीएम ने किया निलंबित

Leave a Reply

Your email address will not be published.