Winter Game In Auli

Winter Game In Auli : उत्तराखंड में औली विंटर गेम की हुई शुरुआत, खिलाड़ी उत्साहित

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं चमोली देवभूमि पोलखोल पर्यटन मनोरंजन विशेष
News Uttarakhand

Winter Game In Auli : चमोली जिले के औली में विंटर गेम्स की शुरुआत हो चुकी है। राज्य के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू औली पहुंचे और स्की एंड स्नो बोर्ड द्वारा द्वारा आयोजित नेशनल विंटर इनिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ किया।

Winter Game In Auli

Winter Game In Auli : उत्तराखंड में पिछले दिनों भारी बर्फबारी हुई है। जिसके बाद औली में विंटर गेम्स को लेकर उत्साह और बढ़ गया है। आयोजकों और खिलाड़ियों को उम्मीद है की अच्छी बर्फबारी होने के कारण प्रतियोगिता को लोग और इंजॉय करेंगे।

Winter Game In Auli :

Winter Game In Auli

ये है खास :

Winter Game In Auli : इस साल औली विंटर गेम्स तीन दिवसीय होने जा रहा है। जिसमें होली की बर्फीली ढलान में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए कुल 350 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और 16 राज्यों के खिलाड़ी औली पहुंच गए हैं। इसके साथ ही इस चैंपियनशिप में आइटीबीपी की टीम भी भाग ले रही है। औली में विंटर गेम्स को लेकर स्की एंड स्नो बोर्ड ने पूरी तैयारियां कर रखी हैं।

Winter Game In Auli

ये भी पढ़ें : बॉलीवुड के खिलाड़ी बने उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर

Leave a Reply

Your email address will not be published.