Yoga At Har Ki Pauri

Yoga At Har Ki Pauri : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पहली बार हर की पौड़ी पर योगाभ्यास

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल मिशन २०२२ राजकाज लाइफस्टाइल विशेष हरिद्वार हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Yoga At Har Ki Pauri : आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर धर्मनगरी हरिद्वार की हर की पौड़ी के मालवीय घाट पर योगाभ्यास किया। पहली बार हर की पौड़ी पर योग का भव्य कार्यक्रम किया गया।

Yoga At Har Ki Pauri : 

Yoga At Har Ki Pauri

योगाभ्यास कार्यक्रम : 

गंगा सभा और जिला प्रशासन के संयुक्त रूप से आयोजित योगाभ्यास में भारी संख्या में स्कूल के बच्चे भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहुंचे साथ ही सांसद रमेश पोखरियाल निशंक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा आयुष विभाग सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारियों ने योग किया।

Yoga At Har Ki Pauri

Yoga At Har Ki Pauri : इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश के 75 पचहत्तर आईकॉनिक स्थानों पर आज योग अभ्यास किया गया। वहीं हरिद्वार विश्व में आध्यात्मिक और धार्मिक रूप से प्रख्यात है वहीं आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को 193 देश मना रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि योग ने कोरोना काल में दुनिया को ठीक करने का काम किया है। योग करने से व्यक्ति स्वस्थ और निरोगी रहता है।

Yoga At Har Ki Pauri

ये भी पढ़ें :  अग्नीपथ योजना पर बोले बाबा रामदेव, कहा – देश फूंक कर नहीं होती देशभक्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published.