16 PCS Officers Have Become IAS : उत्तराखंड एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां 16 पीसीएस अफसर आईएस बन गए हैं। जिसको लेकर प्रशासन द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
16 PCS Officers Have Become IAS :
केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश के 16 पीसीएस अफसरों की सूची जारी कर दी गई है। अब यह सभी अक्सर राज्य की सेवाओं को छोड़कर केंद्र में अखिल भारतीय प्रशासनिक रूप में अपनी सेवाएं देंगे। बता देे कि इन अधिकारियों की साल 2014 से अखिल भारतीय सेवा के तहत नियुक्ति प्रक्रिया अटकी हुई थी। वहीं अब केंद्रीय मंत्रालय द्वारा सभी औपचारिकता पूरी करके अफसरों की सूची जारी कर दी गई है।
16 PCS Officers Have Become IAS : इस सूची में योगेंद्र यादव , उदय राज सिंह, संजय कुमार, देव कृष्ण तिवारी, उमेश नारायण पांडेय, बंशीधर तिवारी, राजेंद्र कुमार, ललित मोहन रयाल कर्मेन्द्र सिंह, डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट, डॉ आनंद श्रीवास्तव, हरीश चंद्र कांडपाल, नवनीत पांडेय, आलोक कुमार पांडेय , रुचि मोहन रयाल और झरना कमठान के नाम शामिल हैं। अब ये सभी अफसर आईएएस बन गये हैं।
ये भी पढ़ें : महिला बनकर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी धमाल करने को तैयार