1st Internet Exchange Of Uttarakhand

1st Internet Exchange Of Uttarakhand : उत्तराखड़ के पहले इंटरनेट एक्सचेंज का उद्घाटन

उत्तराखंड देहरादून मनोरंजन
News Uttarakhand

1st Internet Exchange Of Uttarakhand : उत्तराखंड को इंटरनेट सेवाओं में एक बड़ी सौगात मिली है। प्रदेश के पहले इंटरनेट एक्सचेंज का केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स व सूचना तकनीकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने वर्चुअल उद्घाटन किया। राज्य का इंटरनेट एक्सचेंज राजधानी देहरादून के आइटी पार्क में स्थापित किया गया है।

1st Internet Exchange Of Uttarakhand : आपको बता दें राज्य में इंटरनेट सेवाओं की स्पीड के लिए राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स व सूचना तकनीकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर से आग्रह किया था कि इंटरनेट सेवाओं की हाईस्पीड के लिए राज्य में इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित किए जाए।

1st Internet Exchange Of Uttarakhand :

1st Internet Exchange Of Uttarakhand

इंटरनेट एक्सचेंज के लाभ

1st Internet Exchange Of Uttarakhand : इससे राज्य के पर्वतीय और दुर्गम गांवों में भी इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगी। जिससे ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राएं और वर्क फ्रॉम होम से जुड़े नौजवानों को सरलता होगी। वहीं सरकारी विभागों और गैर सरकारी संस्थानों को अपने ऑनलाइन कार्यों में भी सुविधा होगी। राज्य में कॉल सेंटर्स और बीपीओ संस्थानों की संभावना बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें : सीएम धामी ने तुंगनाथ महोत्सव का किया शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published.