35 Pigs Died Of Unknown Disease

35 Pigs Died Of Unknown Disease : अज्ञात बीमारी से 35 सूअरों की मौत, डीएम के निर्देश जारी

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल पौड़ी गढ़वाल विशेष हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

35 Pigs Died Of Unknown Disease : पौड़ी जिले में अज्ञात बीमारी से अभी तक 35 से ज्यादा सूअरों की मौत हो चुकी है। कुछ दिन पहले में पौड़ी के बाल्मीकि बस्ती में सूअरों की मौत का मामला सामने आया था। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और नगर पालिका को इसकी जानकारी दी थी।

35 Pigs Died Of Unknown Disease : 

35 Pigs Died Of Unknown Disease

मौत से स्थानीय लोग डरे : 

हालाकिं जिला प्रशासन और पशुपालन विभाग की टीम ने बाल्मीकि बस्ती में जाकर निरीक्षण किया और मरे हुए सूअरों का सैंपल लिया। लेकिन इसके बाद पालिका और पशुपालन की टीम शांत दिखाई दी। इधर बस्ती में सूअरों की मौत से स्थानीय लोग डरे हुए हैं। जिसकी शिकायत स्थानीय युवा राजेंद्र सिंह ने पौड़ी के जिलाधिकारी से की। राजेंद्र सिंह का कहना है कि पहले इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी। लेकिन जिला प्रशासन का ढीला रवैया स्थानीय लोगों की दिक्कतों को बढ़ाता दिखाई दे रहा है।

35 Pigs Died Of Unknown Disease

35 Pigs Died Of Unknown Disease : बस्ती में आए दिन मरे हुए सूअर पड़े हुए हैं। जो आने वाले समय में बड़ा खतरा पैदा कर सकते हैं। वहीं जिलाधिकारी विजय कुमार जोगडंडे ने इस मामले में फिर से टीम भेजकर जांच करने और सख्त हिदायत देते हुए नगरपालिका को लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं।

35 Pigs Died Of Unknown Disease

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में बिजली की दरों में अभी नहीं होगी बढ़ोतरी, प्रस्ताव खारिज

Leave a Reply

Your email address will not be published.