4th Feb 2019 black day Of India

4th Feb 2019 black day Of India : भारत के इतिहास 14 फरवरी 2019 को क्यों काला दिन माना जाता

देहरादून गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल विशेष
News Uttarakhand

4th Feb 2019 black day Of India: 14 फरवरी 2019 का दिन इतिहास में जम्मू कश्मीर की एक दुखद घटना के साथ दर्ज है। 14 फरवरी के दिन भारत में पुलवामा हमला हुआ। जिसमें भारत ने अपने सीआरपीएफ के 40 वीर जवानों को खो दिया था। यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा ज़िले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था।

4th Feb 2019 black day Of India

आज भी 14 फरवरी को भारत काले दिन के रूप में मनाया जाता हैं :

4th Feb 2019 black day Of India  : 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले अवन्तिपोरा क्षेत्र में आतंकवादियों द्वारा भारत के सीआरपीएफ कि बस को निशाना बनाकर महिंद्रा स्कॉर्पियो से टक्कर मारी गई। जिससे एक बडा धमाका हुआ। धमाका इतना भयंकर था कि बस पूरी तरह से नष्ट ​हो गई। इस हमले में लगभग सीआरपीएफ के 40 वीर जवान शहीद हुए। साथ ही कई अन्य जवान घायल हुए।

4th Feb 2019 black day Of India :

4th Feb 2019 black day Of India

माना जाता है, कि आतंकियों ने इस हमले में महिंद्रा स्कॉर्पियो में 300 किलोग्राम से अधिक का विस्फोटक रखा था। जिससे बस पूरी तरह से नष्ट ​हो गई। इस हमले की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने जिम्मेदारी ली। तब से 14 फरवरी का दिन भारत में काला दिन रूप में भी मानाया जाता है।

4th Feb 2019 black day Of India

ये भी पढ़ें : लोकतंत्र का महापर्व आज, सीएम समेत इन वीआइपी वोटर्स ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

Leave a Reply

Your email address will not be published.