Accident In Chamoli : चमोली से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां गोपेश्वर घिघराण मोटर मार्ग पर एक बोलेरो खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Accident In Chamoli : हायर सेंटर भेजे गए घायल
गोपेश्वर घिघराण मोटर मार्ग पर देर रात बोलेरो खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है वाहन में पांच लोग सवार थे जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य चार घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर लाया गया।
लेकिन घायलों की हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। वहीं हायर सेंटर ले जाते समय एक गंभीर घायल संतोष ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें : अंकिता हत्याकांड मामले में वीआईपी के नाम का खुलासे पर अड़ी कांग्रेस, राजभवन के बाहर हुए अक्रामक