Adi Kailash Yatra Begins

Adi Kailash Yatra Begins : प्रसिद्ध आदि कैलाश यात्रा शुरू, भोले के भक्तों में उत्साह

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं धर्म/संस्कृति पर्यटन पिथौरागढ़ राजकाज राजनीति लाइफस्टाइल विशेष
News Uttarakhand

Adi Kailash Yatra Begins : उत्तराखंड की प्रसिद्ध आदि कैलाश यात्रा आज से शुरू हो गई है। कुमाऊँ मंडल विकास निगम की ओर से संचालित आदि कैलाश यात्रा को लेकर भोले के भक्तों में उत्साह है। 19 यात्रियों का पहला दल यात्रा के लिए रवाना किया गया।

 

Adi Kailash Yatra Begins

Adi Kailash Yatra Begins : यात्री दल को दिखाई हरी झंडी

कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक दिनेश तामर ने 19 यात्री दल को हरी झंडी दिखाकर पिथौरागढ़ के लिए रवाना किया। पहले दल में 9 महिलाओं समेत 19 यात्री शामिल है। दिनेश तोमर का कहना है कि अच्छी बात है कि अभी मौसम पूरी तरह से खुला हुआ है और पहाड़ी इलाकों में भी फिलहाल मौसम साफ है। उन्होंने कहा कि इस साल 34 दिन आदि कैलाश की यात्रा होगी और 20 जून तक तीर्थयात्री आदि कैलाश भेजे जाएंगे।

Adi Kailash Yatra Begins

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बाकी 14 दल मानसून के बाद सितंबर, अक्टूबर में आदि कैलाश यात्रा के दर्शन के लिए जाएंगे और यात्रा में हेल्थ चेकअप समेत अन्य सुविधाओं का ध्यान रखा गया है।

 

Adi Kailash Yatra Begins

 

ये भी पढ़ें : चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए केंद्र ने जारी किया 28 करोड़ का बजट, 100 स्वास्थ्य मित्रों की होगी तैनाती

Leave a Reply

Your email address will not be published.