Administration Encroachers Illegal Occupation

Administration Encroachers Illegal Occupation : अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा, भारी संख्या में पुलिस मौजूद

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून राजकाज राजनीति
News Uttarakhand

Administration Encroachers Illegal Occupation : देहरादून के जोगीवाला में आज अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का ताबड़तोड़ डंडा चला जिसमें भारी संख्या में पुलिस की मौजूदगी के साथ अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। इस दौरान प्रशासन के डर से कुछ अतिक्रमणकारी खुद भी अतिक्रमण को हटाने में जुटे दिखाई दिए तो वहीं दूसरी तरफ पीले पंजे ने भी सड़क किनारे कई दुकानों और घरों पर किया गया अतिक्रमण हटाया।

 

Administration Encroachers Illegal Occupation

Administration Encroachers Illegal Occupation : लगा लंबा जाम

जोगीवाला में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने ​अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई की। कार्रवाई के बीच सड़क में दोनों तरफ गाड़ियों की भीड़ के चलते लंबा ट्राफिक जाम लग गया जिसको सुंचारू करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Administration Encroachers Illegal Occupation

बता दें कि अतिक्रमण​कारियों को पहले भी प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी गई थी लेकिन उनके द्वारा नहीं माने जाने के बाद आज प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई।

 

Administration Encroachers Illegal Occupation

 

ये भी पढ़ें : किंग खान का जलवा कायम , पठान ने तीसरे दिन में 300 करोड़ का छुआ आकड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published.