Amit Shah In Uttarakhand : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। ऐसे में अमित शाह के जौलीग्रांट एयरपोर्ट आगमन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनका स्वागत किया।
Amit Shah In Uttarakhand :
योजना का करेंगे शुभारंभ
वहीं आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। अमित शाह राज्य सरकार की घसियारी कल्याण योजना का भी शुभारंभ करेंगे, साथ ही प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंकने जा रहे हैं। वहीं अमित शाह हरिद्वार में देव संस्कृति विवि में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद कनखल में हरिहर आश्रम में साधु संतों से मुलाकात कर सकते हैं।
ये भी पढ़े : मेघ सिंह के समर्थकों ने हरीश रावत के सामने काटा हंगमा