Ankita Bhandari Case :पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र मे घटित अंकिता हत्याकांड मे नया मोड आया है। यहां आरोपी पुलकित आर्य के रिर्जाट पर आखिर किसकी सह बुल्डोजर चलावाया गया। इसका जबाब जिला प्रशासन तक नहीं दे रहा है। डीएम पौड़ी ने इस मामले मे जांच अधिकारी एसडीएम यमकेश्वर को नामित किया है।
Ankita Bhandari Case :
जांच करने के निर्देश :
जिन्हे ये पता करने के निर्देश दिये गये हैं कि आखिर किसकी सह पर वनतरा रिर्जाट मे बुल्डोजर चलवा दिया गया। इसके लिये डीएम ने एसडीएम यमकेश्वर को 7 दिन के भीतर जांच रिर्पोट सौंपने के निर्देश दिये हैं। डीएम पौड़ी ने बताया कि उन्होने वनतरा रिर्जाट में बुल्डोजर चलावाने के कोई निर्देश नहीं दिये। बावजूद इसके रातों- रात वनतरा रिर्जाट मे बुल्डोजर चलवा दिया गया।
Ankita Bhandari Case : एसपी शेखर सुयाल ने कहा कि पुलिस ने रिर्जाट गिरने से पहले ही रिर्जाट के महत्वपूर्ण दस्तावेजों और अंकिता के कमरे की वीडियों ग्राफी कर महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने पास पहले ही संभाल लिये हैं। जिससे केश की पकड मजबूत बनायी जा सके, फिल्हाल डीएम पौड़ी ने रिर्जाट पर बुल्डोजर चलवाने के लिये जांच अधिकारी को जांच करने के निर्देश दे दिये हैं।
अंकिता भंडारी मिसिंग केस में पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, सड़कों पर उतरी जनता