Annakoot Mela In Kedarnath Dham

Annakoot Mela In Kedarnath Dham : अन्नकूट मेले के लिए 11 कुंटल फूलों से सजा केदारनाथ धाम

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल पर्यटन रुद्रप्रयाग विशेष
News Uttarakhand

Annakoot Mela In Kedarnath Dham : केदारनाथ धाम में आज अन्नकूट मेला मनाया जाएगा और इसके लिए बाबा के दरबार को 10 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया है।

Annakoot Mela In Kedarnath Dham :

Annakoot Mela In Kedarnath Dham

अन्नकूट मेला : 

रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर यहां अन्नकूट मेले का आयोजन किया जाता है। आज मनाए जाने वाले अन्नकूट मेले को स्थानीय भाषा भतूज मेला भी कहते हैं। भगवान केदारनाथ नये अनाज का अनाज का भोग और बाबा केदार के स्वयंभू लिंग को चावलों के लेप से लेपा जाएगा। इसके अलावा इस दौरान कई तरीके से पकवान बनाकर भगवान को चढ़ाए जाएंगे। वहीं इस मेले के लिए श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है और भारी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं।

Annakoot Mela In Kedarnath Dham

Annakoot Mela In Kedarnath Dham : इस मेले का आयोजन बद्री केदार मंदिर समिति और तीर्थ पुरोहितों द्वारा किया जाता है। इस मेले में केदारघाटी के लगभग सभी लोग शामिल होते हैं। मान्यता है कि कि अनाज में विष को भगवान धारण कर लेते हैं और इसके बाद सभी लोग अन्न को खाते हैं।

Annakoot Mela In Kedarnath Dham

ये भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी पहुंचे बद्रीनाथ धाम , मास्टर प्लान कार्यों का किया अवलोकन

Leave a Reply

Your email address will not be published.