Anti Copying Law In Uttarakhand

Anti Copying Law In Uttarakhand : उत्तराखंड में नकल माफिया पर कसेगा शिकंजा, लागू होगा नकल विरोधी कानून

उत्तराखंड क्राइम देहरादून राजकाज राजनीति रोजगार
News Uttarakhand

Anti Copying Law In Uttarakhand : उत्तराखंड में नकल माफिया पर शिकंजा कसने के लिए धामी सरकार ने देश के सबसे सख्त नकलरोधी कानून लाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नकल विरोधी कानून के अध्यादेश को अपनी सहमति देते हुए कहा है कि नकल माफियाओं को प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

 

Anti Copying Law In Uttarakhand

Anti Copying Law In Uttarakhand : सीएम धामी का बड़ा फैसला

देहरादून में बेरोजगार युवाओं के हंगामे के बीच सीएम धामी ने नकल विरोधी कानून लाने का बड़ा फैसला किया है। सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि युवाओं से किए वादे के अनुरूप उनकी सरकार ने देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लाने का फैसला किया है।

Anti Copying Law In Uttarakhand

बता दे कि नकल विरोधी कानून आने के बाद नकल माफिया को उम्र कैद के साथ ही 10 करोड़ तक का जुर्माना और नकल करने वाले अभ्यर्थियों को 10 साल तक की जेल का प्रावधान किया गया है।

 

Anti Copying Law In Uttarakhand

 

ये भी पढ़ें : हरिद्वार लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस में छिड़ी रार, हरक की दावेदारी पर हरदा ने दिखाए तेवर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.