Attack On Student In Haldwani

Attack On Student In Haldwani : बाइक सवार युवकों ने छात्र को मारा चाकू, क्षेत्र में मचा हड़कंप

विशेष
News Uttarakhand

Attack On Student In Haldwani : हल्द्वानी से दिल दहला देने वाली वारादत सामने आ रही है। जहां ठंडी सड़क में बाइक सवार कुछ लोगों ने 12वीं के क्लास के छात्र को स्कूल के सामने चाकू मार दिया है। छात्र का नाम सक्षम है जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बृजलाल हॉस्पिटल में रेफर कर दिया है।

 

Attack On Student In Haldwani

Attack On Student In Haldwani : बृजलाल हॉस्पिटल में रेफर

 

ठंडी सड़क में गुरुतेग बहादुर में पढ़ने वाले छात्र सक्षम पर चाकू से हमला करने से हड़कंप मच गया है। पूरी घटना स्कूल के पास का ही है जिसमें सक्षम गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए पहले हल्द्वानी के कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लेकिन छात्र की हालत को देखते हुए बाद में उसे बृजलाल हॉस्पिटल को रेफर कर दिया गया है। वहीं हल्द्वानी कोतवाल हरेंद्र चौधरी और अन्य पुलिसकर्मियों ने पूरी घटना की जानकारी लेते हुए मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।

Attack On Student In Haldwani

बताया जा रहा है कि किसी आपसी विवाद को लेकर चाकू बाजी हुई है। वही इस चाकू बाजी में सक्षम के साथ एक अन्य युवक भी घायल हुआ है जिसके हाथ में चोट आई है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी का कहना है कि छात्र को मारने वाले बदमाश की तलाश की जा रही है जिनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Attack On Student In Haldwani

ये भी पढ़ें : धर्मांतरण कानून बनने से संत समाज खुश, सीएम धामी को दे रहे शुभकामनाएं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.