Ayushman Treatment Hospitals

Ayushman Treatment Hospitals : आठ और निजी अस्पतालों में करा सकेंगे आयुष्मान से इलाज, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने की सूची तैयार

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून राजकाज राजनीति लाइफस्टाइल हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Ayushman Treatment Hospitals : प्रदेश के आठ और निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत इलाज हो सकेगा। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आयुष्मान योजना के तहत इलाज कराने वाले अस्पतालों की संख्या को बढ़ाते हुए आठ और निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध कर दिया है।

Ayushman Treatment Hospitals

Ayushman Treatment Hospitals : पिथौरागढ़ के दो अस्पताल

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने प्रदेश के आठ और निजी अस्पतालों को आयुष्मान योजना के लिए सूचीबद्ध कर दिया है। सूचीबद्ध हुए अस्पतालों में दो पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर के तीन, देहरादून, हरिद्वार व रुद्रपुर का एक-एक अस्पताल शामिल है।

Ayushman Treatment Hospitals

बता दें कि पहले राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आयुष्मान योजना के अंतर्गत प्रदेश के 102 सरकारी व 126 निजी अस्पतालों को सेवाओं के लिए सूचीबद्ध किया गया था। जिसके बाद आयुष्मान योजना की सूचीबद्धता में कुल 236 अस्पताल शामिल हो गए है।

 

Ayushman Treatment Hospitals

 

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में बसेंगे दो नए शहर, मास्टर प्लान के तहत होंगे स्थापित

Leave a Reply

Your email address will not be published.