Banshidhar Bhagat Took Meeting

Banshidhar Bhagat Took Meeting : बंशीधर भगत ने खाद्य विभाग की ली समीक्षा बैठक

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून
News Uttarakhand

 Banshidhar Bhagat Took Meeting :  प्रदेश के खाद्य मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में विधानसभा स्थित सभा कक्ष खाद्य विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान निर्देश देते हुए बंशीधर भगत ने कहा कि राज्य खाद्य योजना के अन्तर्गत उचित दर विक्रताओं का लाभॉश 18 रूपये से बढा कर 50 रूपये प्रति कुन्तल किये जाने का तैयार प्रस्ताव को अगली कैबिनेट में रखा जाय और मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना के अन्तर्गत उचित दर विक्रेताओं का लाभाशॅ 18 रूपये प्रति कुन्तल से बढा कर 100 रूपये प्रति कुन्तल किये जाने का प्रस्ताव भी कैबिनेट में रखा जाये।

Banshidhar Bhagat Took Meeting :

 

बजट जिलों को आबंटित : Banshidhar Bhagat Took Meeting

 Banshidhar Bhagat Took Meeting : इस बैठक में विभागीय अधिकारियों ने बंशीधर भगत को जानकारी दी कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना रेगुलर के अन्तर्गत उचित दर विक्रेताओं के वर्षो का लाभाशॅ परिवहन में शत-प्रतिशत बजट जिलों को आबंटित कर दिया गया है। वहीं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2021 के अन्तर्गत राशन विक्रेताओं के लाभॉश परिवहन मद में बजट का 14.09 करोड रूपये जिलों को आवंटित कर दिया गया है। उचित दर विक्रेताओं के कोविड 19 के कारण मृत्यु की दशा में मुख्यमंत्री राहत कोष से दस लाख रूपये राहत राशि सम्मान निधि के रूप में प्रस्ताव देने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में भारत सरकार से लगभग 500 करोड़ की सब्सीडी प्राप्त की गई है।

ये भी पढ़े : चुनावी रणनीतियों पर मंथन करेंगें अमित शाह

Leave a Reply

Your email address will not be published.