Benefits Of Drinking Buttermilk

Benefits Of Drinking Buttermilk : गर्मीयों में छाछ पीने के इन चमत्कारी फायदों के बारे में शायद ही जानते होंगे आप, पढ़ें

उत्तराखंड लाइफस्टाइल विशेष हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Miraculous Benefits Of Drinking Buttermilk : गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने के लिए छाछ का सेवन काफी असरदार होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस छाछ को आप टेस्ट के लिए पीते हैं वो आपके सौंदर्य के साथ ही शरीर के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।

Miraculous Benefits Of Drinking Buttermilk : 

Benefits Of Drinking Buttermilk

छाछ शरीर की कई बिमारियों से करता है रक्षा : 

गर्मियां शुरू होने के साथ ही शरीर में पानी की कमी और कई तरह की बिमारियां लगना शुरू हो जाती है और यही वजह है की अपने शरीर को तरलता प्रदान करने के लिए लोग कई तरह की साफ्ट ड्रिंक्स का सहारा लेते हैं जिनमें से एक छाछ भी है। अक्सर लोग गर्मीयों में छाछ पीना काफी पसंद करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की जिस छाछ को आप टेस्ट में अच्छा होने के कारण पीते हैं

Miraculous Benefits Of Drinking Buttermilk : 

Benefits Of Drinking Buttermilk

वो असल मायनों में आपके शरीर की कई तरह की बिमारियों से रक्षा करती है। दरहसल छाछ का सेवन गर्मीयों में हमारे शरीर को ठंडा तो रखता ही है साथ ही ये कई तरह के पोषक तत्वों से परिपूर्ण होने की वजह से हमारे शरीर की कई प्रकार से रक्षा भी करती है। पढ़िए छाछ के चमत्कारी फायदों के बारे मे..

  • —भुने जीरे के साथ छाछ का सेवन करना पेट की गर्मी व पाचन क्रिया को स्वस्थ रखने के लिए होता है मददगार।
  • —छाछ में सेंधा नमक डालकर पीने से मोटापा होता है कम।
  • —छाछ का सेवन स्मरण शक्ति को भी करता है तेज।
  • —छाछ के साथ में एक चम्मच सौंठ मिलाकर पीने से बार—बार हिचकी आने की समस्या होती है दूर।

Miraculous Benefits Of Drinking Buttermilk : 

Benefits Of Drinking Buttermilk

  • —छाछ में जायफल घिसकर पीने से उल्टी व जी मिचलाने की समस्या होती है खत्म।
  • —छाछ में आटा मिलाकर बनाए गए लेप से त्वचा की झुर्रियां होती है कम।
  • —छाछ पीने से अत्यधिक तनाव भी होता है कम।
  • —बांसी छाछ से बाल धोकर बाल रहते हैं तंदरूस्त।

Benefits Of Drinking Buttermilk

Miraculous Benefits Of Drinking Buttermilk : तो देखा आपने छाछ का सेवन आपके शरीर के लिए कितना लाभकारी है और इसके कितने फायदे भी है। तो हम भी आपसे यही कहेंगे कि आप भी छाछ का सेवन शुरू कर दीजिए और तंदरूस्त रहीए।

ये भी पढ़ें : देहरादून जू में सैलानियों को सुनाई देगी बाघ की दहाड़ , मिली मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published.