Benefits Of Eating Dragon Fruit

Benefits Of Eating Dragon Fruit : ड्रैगन फ्रूट खाने के फायदे जानकर रह जाएंगे अचंभित, कई बिमारियों से दिलाता है छुटकारा

उत्तराखंड लाइफस्टाइल विशेष हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Benefits Of Eating Dragon Fruit : अमूमन तौर पर ड्रैगन फ्रूट का सेवन कम ही लोग करते हैं और इस फ्रूट के बारे में भी कम ही लोग जानते हैं लेकिन ये फल अपने आप में ही इतने पोषक तत्व समेटे हुए है कि यदी आप इस फल का सेवन करेंगे तो निश्चित तौर पर आपके शरीर को कई फायदे होंगे।

Benefits Of Eating Dragon Fruit : 

Benefits Of Eating Dragon Fruit

मुख्य रूप से दक्षिण अमेरिका में पाया जाता है ड्रैगन फ्रूट : 

फल खाना स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा माना गया है लेकिन इन फलों में भी कई ऐसे फल हैं जो आपके शरीर को निरोगी रखने के साथ ही कई तरह के फायदे पहुंचाते हैं और इन्हीं फलों में से एक ड्रैगन फ्रूट भी है जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं लेकिन ये फल इतना ज्यादा गुणकारी है की इसके बारे में जानने के बाद आप इस फल का सेवन जरूर शुरू कर देंगे। दरहसल कमल जैसे दिखने वाले ड्रैगन फ्रूट का नाम संस्कृत में कमलम भी है और यह फल मुख्य रूप से दक्षिण अमेरिका में पाया जाता है

Benefits Of Eating Dragon Fruit

Benefits Of Eating Dragon Fruit : 

हालांकि भारत में भी कई राज्य में इस फल की खेती की जाती है जैसे गुजरात में ड्रैगन फ्रूट की खेती कच्छ में की जाती है वैसे ही नवसारी और सौराष्ट्र जैसे शहरों में भी ड्रैगन फ्रूट की खेती की जाती है। ड्रैगन फ्रूट की विशेषताओं की बात करें तो यह शरीर में एनर्जी बूस्ट करने के लिए काफी कारगर साबित होता है यही नहीं ड्रैगन फ्रूट में एंटीऑक्सीडेंट के साथ-साथ फेनोलिक एसिड, फ्लेवोनोइड, एंटी इन्फ्लेमेटरी के साथ ही फाइबर के गुण पाए जाते हैं जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।

ड्रैगन फ्रूट का सेवन करने के फायदे——

  • — इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए कारगर साबित होता है ड्रैगन फ्रूट
  • — दांतों को कमजोर होने से भी बचाता है ड्रैगन फ्रूट का सेवन
  • — डायबिटीज से ग्रसित मरीजों के लिए भी फायदेमंद होता है ड्रैगन फ्रूट का सेवन
  • —पाचन तंत्र को भी स्वस्थ रखता है ड्रैगन फ्रूट

Benefits Of Eating Dragon Fruit : 

Benefits Of Eating Dragon Fruit

  • —ड्रैगन फ्रूट खाने से हार्ट संबंधित बीमारियां भी होती है ठीक
  • —कोलेस्ट्रॉल को भी कंट्रोल करने के लिए फायदेमंद होता है ड्रैगन फ्रूट खाना
  • —ड्रैगन फ्रूट खाने से हड्डियां भी रहती है मजबूत
  • —बालों के लिए भी फायदेमंद होता है ड्रैगन फ्रूट का सेवन

Benefits Of Eating Dragon Fruit : यही नहीं आपको बता दें कि ड्रैगन फ्रूट शरीर में प्लेटलेट्स को भी काफी जल्दी से बढ़ाता है और यही वजह है की डेंगू जैसी बिमारी से निपटने के लिए भी ड्रैगन फ्रूट काफी फायदेमंद होता है। इसलिए अगर आप भी नहीं खाते हैं ड्रैगन फ्रूट तो जल्द से शुरू कर दीजिए।

ये भी पढ़ें :  काशीपुर में देह व्यापार का हुआ भंडाफोड़ , मची भगदड़

Leave a Reply

Your email address will not be published.