Big Success For Satpuli Police

Big Success For Satpuli Police : सतपुली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, तीन फरार वारंटियों को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड क्राइम गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल पौड़ी गढ़वाल राजकाज विशेष
News Uttarakhand

Big Success For Satpuli Police : पौड़ी जिला की पुलिस ने एमवी एक्ट समेत अन्य मामलों में तीन फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटियों को न्यायलय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। जिनमें से एक मामला 2019 वहीं दो मामले 2021 के हैं।

Big Success For Satpuli Police : 

Big Success For Satpuli Police

चेक बाउंस और एमवी एक्ट के तहत ​था मुकदमा दर्ज : 

सतपुली पुलिस ने सोमवार को जिले के तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से एक चैक बाउंस वहीं दो मामले मोटर व्हीकल एक्ट के हैं। सतपुली थानाध्यक्ष लाखन सिंह व एसएसआई ने विनोद कुमार बताया कि पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है ।

Big Success For Satpuli Police

Big Success For Satpuli Police : जिनमें से एक मामले में 2019 में चैक बाउंस को लेकर रंजीत गुप्ता निवासी झुलाबस्ति कोटद्वार और दूसरे में 2021 के एमवी एक्ट के तहत उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिला के निवासी भुपेंद्र और कोटद्वार के पदमपुर सिम्बलचौड़ निवासी हरीश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया की ये तीन वारंटी काफी समय से फरार चल रहे थे। पुलिस की टीम ने मुखबरी के माध्यम से तीनों को बदोचा है। जिन्हें अब कोर्ट में प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें : 6 मई को केदारनाथ पहुंच सकते हैं पीएम मोदी, कपाट खुलने के समय रह सकते हैं मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published.