BJP Meeting On Loksabha Election : उत्तराखंड बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी मुख्यालय देहरादून में बूथ सशक्तीकरण अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत पार्टी के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।
BJP Meeting On Loksabha Election : भीतरघात करने वालों को पार्टी नहीं देगी जिम्मेदारी
बैठक में संगठन की मजबूती के साथ ही बूथ को मजबूत करने समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई। वहीं पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि बीजेपी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ दायित्व बंटवारे पर भी चर्चा की गई है। जल्द दायित्व बंटवारा होने की उम्मीद है। वहीं प्रदेश प्रभारी ने साफ किया कि भीतरघात करने वालों को पार्टी कोई जिम्मेदारी नहीं देगी।