BJP MLA Statement

BJP MLA Statement : भाजपा विधायक के बयान के बाद प्रदेश की गरमाई सियासत

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून मिशन २०२२ विशेष
News Uttarakhand

BJP MLA Statement : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मतदान होने के बाद चुनावी सरगर्मियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। काशीपुर सीट से विधायक हरभजन सिंह चीमा ने भाजपा पार्टी के कुछ सिपाहियों को गद्दार कहा।

BJP MLA Statement :

BJP MLA Statement

वोटिंग के बाद नाराज विधायक हरभजन सिंह चीमा ने प्रेस वार्ता कर पार्टी हाईकमान से पार्टी के भीतर गद्दारों पर कार्रवाई करने की मांग की। विधायक हरभजन सिंह चीमा के इस बयान के के बाद विपक्षी राजनीति पार्टियां भारतीय जनता पार्टी की हार को बताकर बौखलाहट की बात कर रही हैं।

BJP MLA Statement

पार्टी की आपसी गुटबाजी : 

BJP MLA Statement : विधायक हरभजन सिंह चीमा की प्रेस वार्ता के बाद चीमा की बौखलाहट और पार्टी की आपसी गुटबाजी ने विपक्ष में लड़ रहे विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के चेहरे तो खिला दिए। चुनावी जीत की इस रेस में सभी प्रत्याशी दिग्गज रेसर को इस बार कम मान रहे हैं और अपनी जीत के अब सभी प्रत्याशी गणित लगाए बैठे हैं और किसका गणित कितना सटीक बैठता है यह तो आने वाला 10 मार्च ही बताएगा।

BJP MLA Statement

ये भी पढ़ें : पौड़ी में एक बार फिर गुलदार की धमक, दहशत में लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published.