Budget Session Held In Gairsain

Budget Session Held In Gairsain : सरकार ने गैरसैंण में बजट सत्र कराने के दिए संकेत, प्रीतम सिंह ने किया स्वागत

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं चमोली पर्यटन राजकाज राजनीति
News Uttarakhand

Budget Session Held In Gairsain : उत्तराखंड बजट सत्र के गैरसैंण में कराने के संकेत का पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने स्वागत किया है साथ ही सरकार पर निशाना भी साधा है। प्रीतम सिंह ने कहा कि गैरसैंण का विकास सिर्फ कांग्रेस कार्यकाल में हुआ है।

 

Budget Session Held In Gairsain

Budget Session Held In Gairsain : कैबिनेट में होगा फैसला

पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि बीजेपी ने सिर्फ गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर अपनी इतिश्री कर ली और एक भी सत्र गैरसैंण में नहीं कराया गया। उन्होंने कहा कि मात्र गैरसैंण को राजधानी घोषित करने से ही पहाड़ों का विकास नहीं होगा बल्कि सरकार को खुद भी पहाड़ चढ़ना होगा। यही नहीं प्रीतम ने ये भी कहा कि कांग्रेस लगातार सत्र को गैरसैंण में आहुत कराने की मांग करती है लेकिन सरकार ने ये ज़हमत नहीं उठाई की गैरसैंण का रूख करें।

Budget Session Held In Gairsain

बता दें कि केन्द्रीय बजट पेश होने के बाद अब उत्तराखंड सरकार बजट सत्र आयोजित करने जा रही है। तो वहीं वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी की ओर से सत्र गैरसैँण में होने की जानकारी दी गई है हालंकि अंतिम निर्णय कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा।

 

Budget Session Held In Gairsain

 

ये भी पढ़ें : पंतनगर में हाइड्रोक्लोरिक एसिड का हुआ रिसाव, समय रहते टला बड़ा हादसा

Leave a Reply

Your email address will not be published.