Budget Session In Gairsain

Budget Session In Gairsain : 13 से 24 मार्च तक गैरसैंण में होगा बजट सत्र, तैयारी शुरू

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं चमोली राजकाज राजनीति
News Uttarakhand

Budget Session In Gairsain : उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आगामी बजट सत्र होगा। धामी सरकार ने 13 मार्च से 24 मार्च तक गैरसैंण में बजट सत्र कराने का निर्णय लिया है। वहीं सत्र को लेकर गैरसैंण में तैयारियां शुरू हो गई है।

 

Budget Session In Gairsain

Budget Session In Gairsain : सत्र के हंगामेदार रहने के आसार

13 से 24 मार्च तक गैरसैंण में बजट सत्र कराने की तैयारी धामी सरकार ने कर ली है। बताया जा रहा है कि धामी सरकारी बजट सत्र को अब तक का सबसे लंबा बजट सत्र बना सकती है। वही इस बार का बजट सत्र काफी हंगेमादार रह सकता है। विपक्ष भर्ती परीक्षा पेपर लीक, अंकिता हत्याकांड जैसे तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने के मूड में है।

Budget Session In Gairsain

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जब से सत्ता की कमान संभाली है तब से 3 सत्र केवल देहरादून में ही आयोजित हुए हैं। ऐसे में विपक्ष गैरसैंण में बजट सत्र कराने को लेकर सरकार पर लगातार सवाल खड़े कर रहा है।

 

Budget Session In Gairsain

 

ये भी पढ़ें : सीएम धामी ने ली राज्य सहकारी बैंकों की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published.