Cabinet Emergency Meeting : जोशीमठ संकट के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 13 जनवरी को सचिवालय में कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। सीएम धामी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में जोशीमठ के आपदा प्रभावितों को अधिक से अधिक मुआवजा देने के प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है। तो वहीं सरकार प्राधिकरण को लेकर भी कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
Cabinet Emergency Meeting : सरकार ले सकती है फैसला
चमोली के जोशीमठ में लगातार हो रहे भू धंसाव से खतरा का अलार्म बज रहा है। आलम ये है कि 700 से अधिक घरों और इमारतों में दरारें पड़ने से लोगों में दहशत बढ़ गई है। ऐसे में सीएम धामी एक्शन मोड में आते हुए निरंतर मामले की निगरानी कर रहे है। जोशीमठ मामले को लेकर सीएम धामी ने 13 जनवरी को आपात कैबिनेट बैठक बुलाई है।
बताया जा रहा है कि इस कैबिनेट बैठक में सरकार जोशीमठ को लेकर जरूरी निर्णय ले सकती है तो वहीं शहर में चलने वाले पावर प्रोजेक्ट और आपदा प्रभावितों को लेकर भी धामी सरकार कैबिनेट में निर्णय ले सकती है। इतना ही नहीं प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में जोशीमठ जैसे अन्य क्षेत्र में बसे गांव और कस्बों का नए सिरे से सर्वे कराए जाने पर भी कैबिनेट में प्रस्ताव आ सकता है।
ये भी पढ़ें : प्रभावित परिवारों को राहत देने के लिए आगे आए योग गुरु, सामग्री से भरे ट्रक को किया रवाना