Case Filed Against Teacher : पिथौरागढ़ से शिक्षक के पेशे को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां शिक्षक ने गुरु की गरिमा को तार-तार करते हुए नाबालिग छात्रा से अश्लील फोटो और वीडियो मांगी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर दिया है।
Case Filed Against Teacher : डरी सहमी छात्रा
सीमांत क्षेत्र पिथौरागढ़ में पुलिस ने एक शिक्षक को नाबालिक छात्रा से अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसपी लोकेश्वर का कहना है कि कोतवाली क्षेत्र में परिजनों ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि छात्रा को पढ़ाने वाले शिक्षक ने व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज कर उसकी निजी फोटो और वीडियो मांगी।
इतना ही नहीं शिक्षक ने छात्रा को धमकी देते हुए कहा कि वह अपनी फोटो या वीडियो नहीं भेजेगी तो उसको परीक्षा में फेल कर दिया जाएगा। डरी सहमी छात्रा ने अपने साथ हुई घटना के बारे में परिजनों को बताया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करते हुए जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए सीएम धामी, सात करोड़ अस्थाई आबादी का उठाएंग मुद्दा