Central Government Buy Manduwa

Central Government Buy Manduwa : उत्तराखंड का मंडुवा खरीदेगी केंद्र सरकार, प्रस्ताव पर लगी मुहर

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून पर्यटन राजनीति लाइफस्टाइल विशेष
News Uttarakhand

Central Government Buy Manduwa : उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में होने वाले अनाज मंडुवा को केंद्र सरकार खरीदने जा रही है। केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग को फसल वर्ष 2022—23 के लिए मंडुवा खरीदने के प्रस्ताव पर केंद्र ने मुहर लगा दी है। वहीं सीएम धामी ने केंद्र सरकार की रजामंदी मिलने के बाद पीएम मोदी का आभार जताया है।

 

Central Government Buy Manduwa

Central Government Buy Manduwa : पीएम का जताया आभार

उत्तराखंड सरकार द्वारा केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग को फसल वर्ष 2022-23 के लिए मंडुवा खरीदने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है। वही केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। सीएम धामी का कहना है कि केंद्र के फैसले से प्रदेश के पर्वतीय जिलों के किसानों को फायदा मिलेगा और पहले चरण में 9600 मीट्रिक टन मंडुवा खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस फैसले से किसानों की आय में बढ़ोतरी होने के साथ ही स्कूली बच्चों और जरूरतमंद को पौष्टिक आहार भी मिल सकेगा।

Central Government Buy Manduwa

बता दें कि प्रदेश के पर्वतीय अंचल में उगाए जाने वाला मंडुवा पौष्टिकता का खजाना है। मंडुवा हृदय व मधुमेह रोग से पीड़ित व्यक्तियों के लिए लाभदायक साबित होता है। इतना ही नहीं मंडुवा में पोषक तत्व होने के चलते यह कुपोषण से बचाने में भी मददगार साबित होता है।

 

Central Government Buy Manduwa

ये भी पढ़ें : क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क हादसे में घायल, सीएम धामी ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

Leave a Reply

Your email address will not be published.