Chardham Kapat Opening Date : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है। आज तीनों धामों के कपाट खुलने की तिथियों का ऐलान होने के बाद अब चारों धामों के कपाट खुलने की तिथि तय हो गई है। जहां केदारनाथ धाम के कपाट इस साल 26 अप्रैल को खुलेंगे तो वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को खुलने जा रहे हैं। ऐसे में इस बार 22 अप्रैल से चारों धाम के दर्शन के लिए तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंच जाएंगे।
Chardham Kapat Opening Date : 22 अप्रैल को खुलेंगे गंगोत्री के कपाट
चारधाम यात्रा की तैयारियों के बीच चारधाम के कपाट खुलने की तारीख घोषित हो गई है। इस साल गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को खोल जा रहे हैं तो वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल को खुलेंगे। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने तीनों धामों के कपाट खुलने की तिथि का आज ऐलान किया है।
बता दें कि आज जहां तीनों धामों के कपाट खुलने की तिथि तय हुई है तो वहीं बसंत पंचमी के मौके पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गई थी। 27 अप्रैल की सुबह 7:10 पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे।
ये भी पढ़ें : भाजपा विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, अनिल कापड़ी पर लगा आरोप