Cheating Of Lakhs In Doon

Cheating Of Lakhs In Doon : देहरादून में फ्लैट दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

उत्तराखंड क्राइम गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून वायरल वीडियो विशेष
News Uttarakhand

Cheating Of Lakhs In Doon : अगर अब भी देहरादून में फ्लैट लेने का सोच रहे हैं, तो सावधान हो जाएं क्योंकि देहरादून में बिल्डर बिचौलिए और बैंक कर्मियों का ऐसा जाल बिछा हुआ है कि यहां 90 लाख से ज्यादा ठगी हो चुकी है।

Cheating Of Lakhs In Doon :

Cheating Of Lakhs In Doon

आरोपियों पर मुकदमा दर्ज : 

ताजा मामला राजपुर क्षेत्र का है जहां बिल्डर ने फ्लैट दिलाने के नाम पर दो लोगों से 90 लाख रुपए की ठगी कर डाली है। आरोपियों ने दोनों से फ्लैट का सौदा किया और लोन लेकर किसी दूसरे को बेच दिया, हालांकि पुलिस ने दोनों पीड़ितों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Cheating Of Lakhs In Doon :

Cheating Of Lakhs In Doon

पूरा मामला : 

शिकायतकर्ता का कहना है कि बिल्डर ने मालसी में रेजीडेंसी के नाम से हाउसिंग प्रोजेक्ट पर अलग-अलग फ्लैट दिखाने के लिए डील की थी। जिसके बाद प्लांट करने पर लेटर भी दिया जिसमें आईसीआईसीआई बैंक से लोन भी स्वीकृत किया गया था। लेकिन बैंक ने रजिस्ट्री होने से पहले ही लोन की रकम बिल्डर के खाते में भेज दी।

Cheating Of Lakhs In Doon

Cheating Of Lakhs In Doon : वहीं इस मामले पर राजपुर के थाना प्रभारी मोहन सिंह का कहना है कि पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साथ ही आईसीआईसीआई बैंक के प्रबंधक और कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा किया गया है।

ये भी पढ़ें : सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात , राष्ट्रपति नामांकन में होंगे शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published.