Chhath Puja 2021

Chhath Puja 2021 : जानिए छठ पूजा के शुभ पर्व का क्या है महत्त्व

उत्तराखंड धर्म/संस्कृति
News Uttarakhand

Chhath Puja 2021 : छठ पूजा का सर्वाधिक महत्वपूर्ण पक्ष इसकी सादगी, पवित्रता, भक्ति एवं आध्यात्म है । हिंदू धर्म के अनुसार महाभारत काल से मानी जा रही है । पांडव जब वनवास काट रहे थे द्रोपदी ने कुल पुरोहित की आज्ञा प्राप्त होने पर युधिष्ठिर के साथ छठ व्रत पूजन किया था। सूर्यदेव ने प्रसन्न ​होकर युधिष्ठिर को अछूत ताम्रपात्र प्रदान किया । जिससे मधुर स्वादिष्ट भोजन हमेशा उपलब्ध रहता था इसकी उपासना पद्धति सरल है। इसमें किसी आचार्य की आवश्यकता नहीं हैं। यह लौकिक रीति— ​रिवाज एंव ग्रामीण जीवन पर आधारित हैं।

Chhath Puja 2021

Chhath Puja 2021 :

छठ पर्व का प्रथम दिन 8 नवंबर नहाए खाय ​से शुरू ​होगा ।
छठ पर्व का दूसरा दिन खरना 9 नवंबर को हैं। इस दिन पंचमी तिथि है। इसके बाद षष्ठी शुरू होगी।
छठ पर्व का तीसरे दिन 10 नवंबर को हैं। इस दिन कार्कित शुक्ल पष्ठी को पूर्ण उपवास होता है।
छठ पर्व का चतुर्थ दिन 11 नवंबर को ​हैं इस दिन पष्ठी व्रत की पूर्णाहुति उगते सूर्य को अघ्र्य देने के साथ होती है। प्रातकालीन अघ्र्य दिया जाता है

Chhath Puja 2021

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published.