CJM Court Employee Arrested

CJM Court Employee Arrested : UKSSSC पेपर लीक मामले में सीजेएम कोर्ट का कर्मचारी गिरफ्तार

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून राजकाज रोजगार विशेष
News Uttarakhand

CJM Court Employee Arrested : उत्तराखंड में UKSSSC पेपर लीक मामले को लेकर लगातार गिरफ्तारियां की जा रही हैं। वहीं अब नैनीताल में सीजेएम कोर्ट से कनिष्ठ सहायक की गिरफ्तारी की गई है और अब तक 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं।

CJM Court Employee Arrested : 

CJM Court Employee Arrested

बड़ा नेटवर्क : 

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग पेपर लीक मामले के तार गढ़वाल और कुमाऊं के साथ ही यूपी तक मिले हैं, यह नेटवर्क काफी बड़ा माना जा रहा है। अब नैनीताल के सीजेएम कोर्ट में कनिष्ठ सहायक पद पर तैनात महेंद्र चौहान से लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तारी की गई है। उत्तराखंड STF के अनुसार साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तारी की गई है साथ ही अभी और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। इसके साथ ही एसटीएफ का कहना है कि इस मामले में कई अभ्यर्थियों के भी शामिल होने की सूचना मिली है।

CJM Court Employee Arrested

CJM Court Employee Arrested : एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि पेपर लीक करके मोटी रकम वसूल वाली बड़ी मछलियां जल्द ही कानून के शिकंजे में होंगी। बता दें की एसटीएफ टीम जांच को लेकर कुमाऊं में डेरा डाले हुए हैं।

CJM Court Employee Arrested

ये भी पढ़ें :  मूसलाधार बारिश से कैम्पटी फॉल उफान पर, दुकानों में भरा मलवा

Leave a Reply

Your email address will not be published.