Cleanliness Drive Program : प्रदेश के कृषि सैनिक कल्याण मंत्री और जनपद ऊधमसिंह नगर के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने काशीपुर पहुंच कर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान कैबीनेट मंत्री गणेश जोशी ने काशीपुर के महाराणा प्रताप चौक व पंत पार्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हुए सड़क पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
Cleanliness Drive Program : 
स्वच्छता के प्रति जागरूक :
जहां उन्होंने महाराणा प्रताप और गोविंद वल्लभ पंत की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया साथ ही पर्यावरण मित्रों से भी मिले और उनका हालचाल भी जाना। इस अवसर पर गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत पूरे राज्य के अंतर्गत रक्तदान स्वच्छता संगोष्ठियां वृक्षारोपण सहित विभिन्न प्रकार के सेवा के अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता जीवन के लिए संजीवनी के समान है। इसके माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उन्हें जिम्मेदारी का एहसास कराना है।
Cleanliness Drive Program : उन्होंने लोगों को अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखने की शपथ भी दिलाई। मंत्री जोशी ने कहा कि आज भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में एक अलग पहचान दिलाई है हर क्षेत्र में भारत आज तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने राज्य के 25 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश को प्रत्येक क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे है।
ये भी पढ़ें : लोक सेवा आयोग ने 3632 पदों पर भर्तियों का कैलेंडर किया जारी