CM Dhami In HMT Factory

CM Dhami In HMT Factory : सीएम धामी ने ​हल्द्वानी में एचएमटी फैक्टरी का किया निरीक्षण, कही ये बात

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं नैनीताल राजनीति
News Uttarakhand

CM Dhami In HMT Factory : सीएम पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने सड़कों के औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को लंबित पड़ें कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए साथ ही आज सुबह रानीबाग के एचएमटी परिसर का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।

CM Dhami In HMT Factory : CM Dhami In HMT Factoryस्थलीय निरीक्षण :

सीएम धामी ने एचएमटी फैक्टरी का स्थलीय निरीक्षण किया। जहां उन्होंने कहा कि इस जमीन के उपयोग के लिए सरकार द्वारा एक मास्टर प्लान बनाया जाएगा और यहां उद्योग के साथ ही अन्य रोजगार की संभावनाओं की तलाशा जायेगा। इसके साथ ही सीएम ने एचएमटी के पूर्व कर्मचारियों से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को सीएम के सामने रखा। वहीं 146 से ज्यादा कर्मचारियों ने वीआरएस प्रक्रिया को पूरा करने का अनुरोध किया।

CM Dhami In HMT Factory

 

CM Dhami In HMT Factory : बता दें कि कुछ दिन पहले ही हल्द्वानी में स्थित एचएमटी की 45.33 एकड़ भूमि को केंद्रीय सरकार द्वारा राज्य सरकार को हस्तांतरित कर दिया गया था।

 

 

ये भी पढ़ें : दून से हल्द्वानी जा रहे हेलीकॉपटर में आई तकनीकी खराबी, हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published.