CM Dhami In Lachhiwala Nature Park

CM Dhami In Lachhiwala Nature Park : लच्छीवाला नेचर पार्क में वन्य जीव सप्ताह का शुभारंभ, सीएम धामी की बड़ी घोषणा

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं राजनीति
News Uttarakhand

CM Dhami In Lachhiwala Nature Park :  देहरादून को आज बड़ी सौगात मिली है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून के लच्छीवाला नेचर पार्क से वन्यजीव सप्ताह 2022 का शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ वन मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम ने वन्यजीवों के हमले में घायलों को चार से 5 लाख और जान गंवाने वाले लोगों को 15 लाख रुपए करने की घोषणा भी की।

CM Dhami In Lachhiwala Nature Park :  CM Dhami In Lachhiwala Nature Parkवन्य जीव सप्ताह :

सीएम धामी ने आज डोईवाला के लच्छीवाला नेचर पार्क में वन्य जीव सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ मंत्री सुबोध उनियाल और वन विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि लक्ष्य वाला नेचर पार्क को लगभग 6 करोड़ ₹ की लागत से बनाया गया है और इसमें प्राकृतिक सौंदर्य के साथ ही म्यूजियम, झूले, फाउंटेन और बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए कई प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं। वहीं वन्य जीव प्राणी सप्ताह के मौके पर
रामनगर में कॉर्बेट प्रशासन ने साईकिल रैली निकालकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रैली को विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।CM Dhami In Lachhiwala Nature Park

CM Dhami In Lachhiwala Nature Park :  इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि पूरे राज्य में वन्य जीव सप्ताह के मौके पर सभी को वन संरक्षण से जोड़ने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जाएंगे साथ ही कहा कि प्रकृति हमें जीवन देती है और हमें भी उसको बचाने के लिए कदम जरूर उठाने चाहिए। बता दें कि लच्छीवाला नेचर पार्क में जाने के लिए हर व्यक्ति का टिकट ₹50 है और बच्चों के लिए कीमत केवल 20 ₹ है।

 

 

ये भी पढ़ें :  उधमसिंहनगर से अनोखा माफ़ीनामा आया समाने, यौन शोषण का आरोप लगाने के बादआत्महत्या का प्रयास

Leave a Reply

Your email address will not be published.